Asarfi

Ballia : बगीचे में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, मोबाइल से खुला राज

width="500"

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना अन्तर्गत सुरेमनपुर चौकी क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बगल में उपाध्यायपुर गांव के एक बगीचे में बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटकता मिला शव की पहचान विजय शर्मा 40 वर्ष निवासी सारामानपुर दरभंगा के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गये।
चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के जेब से मिले मोबाइल से उसके घर के पता की जानकारी हुई है। उसके जेब में नासिक रोड से दरभंगा का ट्रेन टिकट भी प्राप्त हुआ है। जिससे लगता है कि उक्त युवक दरभंगा का ही निवासी है।
बता दे कि संदिग्ध परिस्थितियों में स्कार्फ के सहारे आम के पेड़ से लटकता मिला शव की सूचना प्रातः शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किया, किंतु किसी ने उसकी पहचान नहीं की। उसकी तलाशी लेने पर उसके जेब में मोबाइल फोन मिला। जो स्विच ऑफ हो गया था। मोबाइल फोन चार्ज होने के बाद पुलिस ने उस मोबाइल से फोन किया तो पता चला कि यह मोबाइल फोन विजय शर्मा की है। जो नासिक रोड में रहकर नौकरी करते थे। घर आते समय कैसे आम के बगीचे में पहुंचे। कैसे उनका शव पेड़ के से लटकता हुआ मिला। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त युवक घर आ रहा था। जिसे लूटने के बाद लुटेरों ने ट्रेन से उतार कर उसकी हत्या कर दी होगी और शव को पेड़ से लटका दिया होगा। जेब में मिले मोबाइल फोन से बात करने पर उसके परिजनों ने फोन रिसीव किया और बताया कि वह शव विजय शर्मा निवासी सरमानपुर दरभंगा का है।

प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही आत्महत्या
वहीं पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया उक्त युवक ने आत्महत्या कर लिया है। किंतु उसकी जांच हो रही है। लेकिन पुलिस कई विन्दुओ पर जांच कर रही है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिजनो को बुलाया गया है। उनके आने पर शायद आत्महत्या या अन्य कारणो का पता चल सकेगा। जांच मे मृतक के मोबाइल फोन का भी सहारा लिया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *