Ballia : अंतर्राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड में पिनैकल टेक्नो स्कूल के बच्चों का जलवा, सात को मिला गोल्ड मेडल

बलिया। भृगु आश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड की परीक्षा में परचम फहराते हुए 7 गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही जोनल लेवल पर भी अपनी सीट सुरक्षित किया। इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा 5वीं से धीरू मिश्रा को गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस, कक्षा 6वीं से अयांश सिंह को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, 8वीं से प्रभात शर्मा को गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस कक्षा 9वीं से बलराम यादव, रुद्रांश गुप्ता तथा श्रेया चौबे को गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस,10वीं से प्राची वर्मा को गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त हुआ।
इसके अलावा कक्षा 5 से शिवांश तिवारी, अंश गिरी कक्षा 6 से निखिल पाण्डेय, मनीष सिंह कक्षा 7 से अंकित यादव, सलोनी वर्मा, शुभम वर्मा कक्षा 8 से अनूप वर्मा,बद्री विशाल तथा कक्षा 10 से आयुष गुप्ता, अंतरा सिंह ने अपने कक्षा में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 से प्रभात शर्मा सेकंड लेवल के लिए भी क्वालिफाइड हुए हैं।
डायरेक्टर प्रवीण पांडेय ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रियंका पाण्डेय ने कहा कि यह स्कूल और पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत ही गौरव की बात है है कि हमारे छोटे कस्बों के बच्चे इंटरनेशनल लेवल पर इतना उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिनैकल से पिछ्ले सप्ताह साइंस मे 9 गोल्ड मेडल आये थे। मेडल पाने वाले बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण पाण्डेय ने बधाई दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि पिनैकल स्कूल क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल ऐसे ही नहीं बना इसके पीछे मेहनत एवं अभिभावकों का विश्वास है। विगत वर्षों में स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं चाहे बोर्ड एग्जाम हो या कंपटीशन के एग्जाम, सब में स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा है और हम आगे भी इस लय को बनाए रखेंगे। क्योंकि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है।

