दरिंदे बने दोस्त, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग लड़के से अप्राकृतिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक नाबालिग लड़के से गांव के तीन युवकों ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इस मामले को दो सप्ताह बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया है। पुलिस ने पीड़ित का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है।
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के लखनघाट गांव में कुछ महीने पहले नौकरी दिलाने का झांसा देकर गांव के तीन युवक नाबालिग को अपने साथ मुंबई लेकर चले गए। मुंबई पहुंचते ही आरोपियों ने अपना असली रुप दिखाना शुरु कर दिया और नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगे। पहले उन्होंने पीड़ित को डराया धमकाया और नशीली दवा खिलाई। इसके बाद-बाद बारी-बारी से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और जैसे-तैसे उसके माता-पिता ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती किया।
नाबालिग के परिजनों ने एसएचओ रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय पर गम्भीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि जब हम अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने हमारी बात सुनने के बजाय गाली देकर थाने से भगा दिया और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। काफी दबाव के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी।

