Ballia : जरूरतमंदों तक टीम पहुंचा रही है कम्बल : योगेश्वर

रोशन जायसवाल
बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता व समाजसेवी योगेश्वर सिंह शुक्रवार की सुबह अपने गांव कुसौरा पहुंच चुके है। उन्होंने शाम को अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक कम्बल पहंुचे इसको लेकर हमें तत्परता से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ठंड काफी है गांवों में जाकर पहले जरूरतमंदों की सूची तैयार करें उसके बाद ही वहां तक कम्बल पहुंचाए। सेवा भावना से यदि कोई काम हो तो उसका पुण्य भी मिलता है। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा शामिल है और हजारों की संख्या में गांव है। हमारी जितनी क्षमता है उसके अनुसार हम अपनी सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे और लगातार सेवा कार्य में आगे बढ़ते रहेंगे। कार्यकर्ताओं को यह भी सुझाव दिया कि कम्बल के साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाए चलती रहे ताकि सबको स्वास्थ्य का लाभ मिल सके।

