Ballia : सेनानी उमाशंकर के नाम से प्रयागराज के लिए शुरू हुई बस सेवा

रोशन जायसवाल
बलिया। जिले से प्रयागराज के लिए सेनानी उमाशंकर सोनार के नाम से रोडवेज बस सेवा शुरू की गयी, जिसका शुभारम्भ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर बलिया के व्यापारियों ने मंत्री का स्वागत किया। उ0प्र0 व्यापार मण्डल और स्वर्णकार संघ ने मंत्री को सम्मानित भी किया। यह बस सेवा बलिया, मऊ, आजमगढ़ होते हुए प्रयागराज जायेगी।

बताते चलें कि 1942 क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले सेनानी उमाशंकर सोनार की आदमकद प्रतिमा ओक्डेनगंज चौराहे पर लगायी गयी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन परिवहन मंत्री नरेश अग्रवाल ने किया था। इस अवसर पर घनश्याम दास जौहरी, रजनीकांत सिंह, टुनटुन सरार्फ, प्रदीप शर्मा, गुड्डू राय आदि मौजूद रहे।



