Ballia : मोबाइल से लड़की से बात करने पर विवाद, मारपीट में बेटे की मौत, सदमे में मां की टूटी सांसें

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी दलित बस्ती मे शनिवार की रात रिश्तेदार की लड़की को फोन पर अश्लील बातें करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। देखते देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गयी। जिसमे दीनानाथ राम 48 वर्ष पुत्र बुटन राम सड़क पर गिरकर बिजली के पोल से टकराने के कारण उनकी मौत हो गई। वहीं जवान बेटे की मौत की सूचना पर मृतक की मां फुलझरिया देवी 92 वर्ष पत्नी बुटन राम की सांसे रुक गई, और उसकी मौत हो गई।
घटना बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी गांव का है। जहां विश्वराज उर्फ सुमन 18 वर्ष मृतक दीनानाथ राम के रिश्तेदारी की लड़की को फोन करके अश्लील बातें की थी। इसकी शिकायत मृतक के रिश्तेदारों ने मृतक से की थी। इसके बाद मृतक का भतीजा सोनू पूछने के लिए सुमन से उसके दरवाजे पर चला गया कि क्यों मेरे रिश्तेदार की लड़की को फोन किये थे। इस बात को लेकर सुमन व सोनू में कहां सुनी व हाथापाई होने लगी। यह देख दीनानाथ सुमन के दरवाजे पर चला गया और बीच बचाव करने लगा सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया। जिससे वह दरवाजे के सामने खड़जा पर गिर गया व बगल के बिजली के खंभे से उसका सिर टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोग दीनानाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर मां फुलझरिया देवी की भी सांसे रुक गई। एक ही परिवार में दो-दो लोगों की मौत के कारण परिवार में कोहराम मच गया। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक दीनानाथ हरियाणा के अंबाला में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और एक सप्ताह पूर्व अपने घर आए थे। मृतक दीनानाथ की तीन छोटी-छोटी बेटियां है, और एक पुत्र है। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
आरोपी पर मुकदमा दर्ज, तलाश तेज
घटना के बाबत पूछे जाने पर कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि मृतक के भाई वंश राज राम के तहरीर पर विश्वराज उर्फ सुमन पुत्र देवमुनि के खिलाफ बीनएस की धारा 105 गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना से गांव मे गम का महौल है।

