Ballia : कोहरे का कहर: जिप्सी-पिकअप में भीषण टक्कर, तीन पुलिस कर्मी घायल

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक जिप्सी व एक पिकअप के आमने-सामने के टक्कर में जिप्सी पर सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि जिप्सी और पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पेट्रोल पंप पर ही पेट्रोल पंप मालिक की अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है।
बता दें कि बिहार के तरफ से जिप्सी यूपी 53 एपी 6677 आ रही थी। जिस पर पुलिस का लोगो लगाकर प्रेसिडेंट बिहार स्टेट हितकारी मानवाधिकार फाउंडेशन का बोर्ड लगा हुआ है। जबकि पिकअप नम्बर यूपी 60 बीटी 5208 है। मौके पर ना तो दोनों वाहनो के घायल चालक मिले नहीं घायल पुलिसकर्मी। लोगो ने बताया कि घायल तीनों पुलिस वाले सोनबरसा अस्पताल गए हैं। जबकि पिकअप चालक पिकअप छोड़कर भाग खड़ा हुआ है। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई। तो चिकित्सकों ने बताया कि बिना रजिस्टर मेंटेन कराये तीनों पुलिसकर्मी मरहम पट्टी कराकर और टीटी का सुई लगवा कर यहां से चले गए। उन्होंने अपना नाम पता कहीं दर्ज नहीं कराया।
इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह जो मौके पर गए थे। उनसे पूछने पर बताया कि कौन पुलिसकर्मी घायल हुआ है। इसकी जानकारी नहीं है। पिकअप किसकी है। इसकी भी जानकारी नहीं है। नंबर के आधार पर आरटीओ ऑफिस से इसकी जानकारी की जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

