Asarfi

Ballia : सिविल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष बने देवेंद्र कुमार दुबे

width="500"


चौथी बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर अधिवक्ताओं ने जताया भरोसा
बलिया।
दीवानी न्यायालय के परिसर में दी सिविल बार एसोसिएशन के दोबारा हुए चुनाव में देवेंद्र कुमार दुबे 193 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र बहादुर सिंह जो 162 मत प्राप्त किए थे, उन्हें मात देकर 31 मतों से विजई घोषित हुए हैं। अदालत सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र कुमार दुबे को चौथी बार सिविल के अधिवक्ताओं ने समर्थन देकर जीत हासिल कराई है। पहली बार 2005 में अध्यक्ष चुने गए थे, दूसरी बार 2017 में तीसरी बार 2022 में और चौथी बार 2025 में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। 18 दिसंबर को हुए चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के मतों की संख्या एक बराबर यानी 155-155 प्राप्त हो गई थी, जिसकी वजह से मात्र महासचिव के पद की घोषणा हुई थी। महासचिव के पद की लड़ाई भी काफी दिलचस्प होने के कारण अजय कुमार पांडे 116 मत प्राप्त किए थे और दूसरे नंबर पर है सत्येंद्र बहादुर सिंह 115 मत प्राप्त किए थे। अजय कुमार पांडे मात्र एक मत से चुनाव जीतने पर परिणाम की घोषणा हुई थी। मतगणना होने व परिणाम घोषित होने के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दुबे ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए और सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि अधिवक्ता हित की लड़ाई मेरी पहली प्राथमिकता होगी चाहे मुझे बुजुर्ग अवस्था में कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े लड़ाई लड़ते रहेंगे। सबसे अंत में चुनाव अधिकारी द्वय विद्यासागर मिश्रा पीएन सिंह ने चुनाव संपन्न होने पर पुलिसकर्मी एवं अधिवक्ताओं के सहयोग पर आभार जताते हुए पहले परिणाम की घोषणा किये।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *