Ballia : प्राइवेट बसों के सड़क पर खड़े होने से गोरखपुर, बलिया राजमार्ग पर हो जा रहा जाम
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 28;

बेल्थरा रोड (बलिया)। स्थानीय नगर के रोडवेज पर आए दिन सवारी के चक्कर में प्राइवेट बसों के सड़क किनारे खड़ी कर दिए जाने के कारण गोरखपुर-बलिया राजमार्ग पर जाम हो जा रहा है। इसके संबंध में रोडवेज प्रशासन आय की क्षति को लेकर जहां सोया हुआ है। वहीं संबंधित अधिकारी भी इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं। चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहनों को भी अपनी बाइक ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ जा रहा है। बुधवार की शाम रोडवेज डिपो की पूर्वी गेट के पास सड़क किनारे इस तरह अपनी दो प्राइवेट बसें खड़ी कर रखी थी कि डिपो से रोडवेज बसों का निकलना जहां मुश्किल था, वहीं अन्य प्राइवेट वाहनों के साथ बाइकों की लंबी कतार लग गई थी। यह नजारा देख हर कोई यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा था, कि यदि यातायात पुलिस की व्यवस्था यहां नहीं सुधारी गई तो कभी भी भीषण दुर्घटना होने से नकारा नहीं जा सकता। इस संबंध में आम जनता ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान जनहित में आकर्षित किया है।
जयप्रकाश बरनवाल

