Ballia : रसड़ा नगर पालिका अध्यक्ष ने शीतलहर व ठंड को देखते हुए की अलाव की व्यवस्था

रसड़ा (बलिया)। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल द्वारा सोमवार की सुबह शीतलहर और ठंड को देखते हुए नगर भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान कस्बा के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्यारेलाल चौराहा, आज़ाद चौराहा, भगत सिंह चौराहा, कोटवारी मोड़, प्राइवेट बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुंसफी तिराहा, उत्तर पट्टी, ब्रम्ह स्थान, रोशन शाह मजार, तिलही, श्रीनाथ बाबा सरोवर और मठ, श्रीनाथ बाबा चौराहा, अंजनी का बगीचा, नगर में जितने भी सार्वजनिक जगह मजदूर के बैठने का यात्रियों के लिए अलावा और नैन बसेरा का निरीक्षण किया और जगह तो उन्होंने अच्छे कार्य मिलें, लेकिन नवीन कृषि मंडी के अंदर किसान व्यापारियों के लिए जो गांव से चलकर इतने कड़ाके की ठंड में सब्जी बेचने के लिए आते हैं वहां पर आलाव की व्यवस्था नहीं थी उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को आदेश दिया और वहां पर खड़े होकर उन्होंने किसान और व्यापारियों के लिए अलाव जला कर व्यापारी किसान से वार्ता किया। उन्होंने इस कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था कोे देख कर उन्होंने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया। इस मौके पर यूनिस अहमद, नाटे कृषि मंडी के कर्मचारी व्यापारी आदि मौजूद रहे।
शिवालनन्द वागले

