Ballia : दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों के सामान पर किया हाथ साफ

रसड़ा (बलिया)। कस्बा के भगत सिंह तिराहे के समीप श्रीनाथ कटरा में रविवार की रात का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का उड़ाया। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। कस्बा के वार्ड नंबर तीन भगत सिंह तिराहे बंगाली के बगीचे निवासी रोहित अग्रवाल की दुकान भगत सिंह तिराहे के समीप श्रीनाथ कटरा में मोबाइल की दुकान है। उन्होंने रविवार को अपने दुकान का ताला बंद कर अपने घर सोने चले गए। रविवार की आधी रात को ही दुकान की शटल ताला काटकर चोर दुकान के अंदर चले गए दुकान में बेचने के लिए रखे मोबाइल, मोबाइल फोल्डर, एयरफोन, बैटरी चर्जर, हजार रुपए के समान लेकर रफू चक्कर हो गए सोमवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा रोहित अग्रवाल को सूचना और बताएं कि आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और सब सामान गायब है। रोहित अग्रवाल उनके परिवार के लोग बहुत भौंचक्का हो गए आनन-फानन में जाकर दुकान को देखा तो दुकान की शटर की ताला काट कर फेंकी गई है। दुकान के अंदर बेचने के लिए रखे गए सभी मोबाइल आदि सामान गायब थे, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरोंके विरुद्ध तहरीर दे दिया पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी। उधर सूचना मिलते ही भारतीय जनतापार्टी और और व्यापार मंडल के लोग कोतवाली भी पहुंच गए।
शिवानन्द वागले

