Ballia : गरीब सब्जी विक्रेताओं हटवाकर खुद अतिक्रमण करवा रहा प्रशासन : माले

बलिया। शहर के विशुनीपुर ओवर ब्रीज के नीचे नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित सब्जी विक्रेताओं को हटाकर अधिवक्ताओं को आवंटित करने को भाकपा-माले नेता लक्ष्मण यादव ने निन्दा की है। इसे गरीब सब्जी विक्रेताओं से अतिक्रमण हटवाकर खुद दूसरे से अतिक्रमण करवाने का प्रशाासन पर आरोप लगाया। कहा कि अधिवक्ताओं को सड़क के स्थान पर न्यायालय परिसर में ही स्थान देना चाहिए, ताकि गरीब सब्जी विक्रेता की भी जीविका चल सकें।
लक्ष्मण यादव

