Asarfi

Ballia : कैबिनेट मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी गड्ढे में पलटी, पांच घायल

width="500"

अस्पताल में जमे रहे मंत्री संजय निषाद, घायलों का करवाया उपचार
सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के पास मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले के संग चल रही एक गाड़ी पलट गयी। जिसमे गाड़ी का ड्राइबर सहित पांच महिलाये गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सभी घायलों को काफिले के संग चल रहे अन्य लोगो द्वारा सीएचसी सिकंदरपुर पहुचाया गया।

सभी घायलों की बेहतर इलाज के लिए मंत्री डॉ संजय निषाद अस्पताल परिसर में जमे रहे। घंटो इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर एडिशनल एसपी अनिल झा, उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र, थानाध्यक्ष विकास चंद पाण्डेय सहित प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गया।
बताया जाता है कि निषाद पार्टी के मुखिया द्वारा निकाला गया संवैधानिक अधिकार यात्रा देवरिया से सलेमपुर होते हुए बलिया के लिए निकला था तभी खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के आगे महिला कार्यकर्ताओं को ले जा रही गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई जब यह घटना घटी तो काफिला आगे निकल गया था। यह गाड़ी सबसे पीछे थी घटना की जानकारी जब घायल लोगों ने अन्य लोगों को दिया तो आनंन-फ़ानन में घायल लोगों को काफिले के लोग खोजना शुरू कर दिए। थोड़ी देर बाद सड़क किनारे गड्ढे से सभी घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचा गया वहां खुद मंत्री जी ने अपने देखरेख में घायल लोगों का इलाज कराया।

घायलों का विवरण
राकेश निषाद उम्र 24 वर्ष पुत्र संजय निषाद ग्राम बनकट अहिरौला आजमगढ़, रामरति उम्र 50 वर्ष पत्नी विजय निषाद ग्राम हसनपुरा थाना बदलापुर जौनपुर, उषा उम्र 42 वर्ष पत्नी जयप्रकाश ग्राम मलहनी थाना बदलापुर जौनपुर, गीता उम्र 40 वर्ष पत्नी अमरनाथ निषाद ग्राम तेजीबागर थाना मल्हनी जौनपुर, इस्रावती निषाद उम्र 40 वर्ष पत्नी राधे निषाद जनपद कुशीनगर, प्रेमशिला उम्र 28 वर्ष पुत्री पवन कुमार थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर रही।

चिकित्स्कों ने दिखायी तत्परता, हुआ इलाज
मंगलवार की रात 10 बजे संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद घटनास्थल से खेजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर था लेकिन घायल लोगों को 7 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले आना पड़ा। यहां भी इमरजेंसी में एक चिकित्सक तैनात थे लेकिन घटना बड़ी होने के कारण अन्य अस्पताल में मौजूद चिकित्सक भी पहुंच गए जिससे घायल लोगों के उपचार में कोई कठिनाई नहीं हुई समय से उनका उपचार हो गया।

यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल का नहीं हुआ पालन
निषाद पार्टी द्वारा निकाले गए संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया था। सूत्रों की माने तो यात्रा के दौरान स्कार्ट की गाड़ी एक आगे और एक सबसे पीछे चलनी थी लेकिन जब यह हादसा हुआ तो स्कार्ट की सभी गाड़ियां आगे निकल गई थी।

अस्पताल पहुुंचे भाजपा कार्यकर्ता
निषाद पार्टी के संवैधानिक अधिकार यात्रा के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी। मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर आकाश तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच घायलों के इलाज में हाथ बटाना शुरू कर दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *