Ballia : सांसद ने रेवती रेल आंदोलन के अनशनकारी को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

बाँसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी के सांसद सलेमपुर रमाशंकर राजभर ने 71 दिनों से चल रहे रेवती रेल आंदोलन के अनशनकारी महाबीर तिवारी का बाँसडीह सीएचसी पर जूस पिलाकर अनशन तुड़वा दिया। सांसद ने कहा कि 2 महीने के अंदर डीआरएम को लेकर के आपके पास आऊंगा और रेवती स्टेशन को बहाल करने की चिट्ठी आपको सौंप करके और आप ही से उद्घाटन करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ है आप अनशन तोड़िए। मैंने दो बार लोकसभा में तथा गोरखपुर डीआरएम के पास रेवती के लोगों के लिये रेल मंत्री के पास गया और रेवती रेलवे स्टेशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा 90 प्रतिशत काम हो चुका है अब जो बचा है वह भी काम करके आप ही से उद्घाटन करवाऊंगा। बता ते चले कि आमरण अनशन पर बैठे महाबीर तिवारी का रविवार को अचानक तबियत खराब हो गया। उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहंुचे सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने अनशनकारी महावीर तिवारी का हाल जाना और उनसे बात कर दो महीने का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वा दिया। सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने बताया कि सत्ता में बैठे लोगों के कान में जूं तक नही रेंग रहा है। वहीं अब तक स्टेशन की मांग को लेकर दर्जनों लोगों की ऐसे ही तबियत खराब हो चुकी है। उन्होंने रेल मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री से मांग किया है कि जनमानस को देखते हुए तत्काल स्टेशन को बहाल किया जाय। इस मौके पर उदय बहादुर सिंह, सुनील कुमार सिंह बबलू, अशोक यादव, सुरेंद्र तिवारी, पूर्व प्रधान राजेश सिंह राजू, चंद्रशेखर यादव, संजीव चौरसिया आदि मौजूद रहे।
विजय गुप्ता

