Ballia : कैम्प लगाकर ग्रामीणों को ओटीएस के अन्तर्गत व्याज में दिया गया छूट का लाभ

मझौवां (बलिया)। एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत रविवार को ग्राम पंचायत दीघार की प्रधान निलम यादव के दरवाजे पर कैम्प लगाकर ग्रामीणों को ओटीएस के अन्तर्गत व्याज में छूट का लाभ दिया गया, जिसमें टीजी-2 आशुतोष श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, सोनी सिंह विद्युत सखी द्वारा लाखों रुपये की वसूली कराया गया एवं विद्युत विच्छेद कराया गया। दीघार पावर हाउस पर तैनात मीटर रीडर राजू केसरी, प्रवीण सिंह बड़क, सूर्यजीत प्रताप सिंह, डबल सिंह एवं सभी कर्मचारी लाईन मैन उपस्थित रहे। ग्रामीणों में हरिमोहन पासवान, निराला देवी, गुप्तेश्वर पान्डेय, जुमरातन अली, धनपतिया देवी सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने जानकारी लिया और जमा किया।
हरेराम यादव

