Ballia : रेलवे स्टेशन पर मौजूद बंदर आये दिन यात्रियों पर करते है हमला, लोगों में दहशत

आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में जंगली बंदर है, जो आए दिन किसी न किसी यात्रियों को घायल करते रहते है। यह बंदर घरों में भी घुसकर खाने-पीने की सामग्री जो रहती है उसे नुकसान पहुंचाते है या नष्ट कर देते है। आए दिन इन बंदरों द्वारा उत्पाद की वजह से नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचलों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है न जाने कब किसी भी व्यक्ति पर यह बंदर हमला कर दें कुछ नहीं कहा जा सकता। क्षेत्र के लोगों के अनुसार जब बच्चे सुबह-सुबह विद्यालय के लिए जाते है या बच्चों के पास कोई खाने-पीने की सामग्री रहती है तो उन बच्चों को भी यह अत्याचारी बंदर उन पर आक्रमण कर देते हैं तथा उस वस्तु को प्राप्त करने के लिए बंदर उनका पीछा भी करते रहते है।

कई बार तो यह भी देखा गया है कि यह दुराचारी बंदर बच्चों को दौड़ा लेते है और उन पर हमला कर देते है। इस तरीके की घटना आए दिन नगर पंचायत में होती रहती है। यदि यही स्थिति बनी रही तो सहतवार रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पाएंगे तथा बच्चे कब तक स्वतंत्र रूप से अपने स्कूल तथा विद्यालय जा पाएंगे। लगभग 5 वर्ष से अधिक हो गए है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी की नजर स्थानीय रेलवे स्टेशन सहित कस्बे में नहीं पड़ी। आखिर कब तक वन विभाग इस मामले को संज्ञान में लेगा या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का प्रतीक्षा वन विभाग कर रहा है।

