Asarfi

Ballia : तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव हुआ प्रारंभ

width="500"


ट्रायल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर पुलिस उपाधीक्षक ने किया शुभारम्भ
बेल्थरा रोड (बलिया)।
स्थानीय नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी ने गुरुवार की प्रातः तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का प्रारंभ किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक मो0 फहीम कुरैशी ने ट्रायल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि कुरैशी ने खेल के प्रति रुचि लेने पर जोर देकर कहा कि शिक्षा ग्रहण के साथ खेल में प्रतिभाग करना व्यक्तित्व के चतुर्दिक विकास के लिए आवश्यक है।

Oplus_131072

उन्होंने कहा कि खेलों का अनुभव बच्चों के भावी जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहयोगी सिद्ध होते है। प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के सफल होने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर स्कूल परिवार का आभार प्रकट किया। मंच पर स्कूल परिवार की ओर से प्रबंधक सतीश दुबे ने माला पहना कर ऊनी साल से सम्मानित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी कुरैशी का आभार प्रकट किया। कहा कि मुझे खुशी हुई कि आपने मेरे आमंत्रण को स्वीकार किया।

साथ पधार कर हमारा तथा स्कूल परिवार का मनोबल ऊंचा किया। खेल प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि कुरैशी के पहुंचते ही स्कूल के प्रबंधक सतीश दुबे ने अपने सहयोगियों संग गर्म जोशी से स्वागत किया, फिर उन्हें मंचासीन किया। इसके तत्पश्चात मुख्य अतिथि कुरैशी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। खेल की निर्णायक भूमिका रेफरी के रूप में मंजीत कुमार, घनश्याम यादव, उदित राज, विशाल गुप्ता, सावन कुमार शामिल हुए। इस आयोजन में मोनिका दुबे प्रबंध निदेशिका, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, ब्रजेश पांडेय, सरफराज अहमद, अमर प्रताप सिंह, राहुल गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मनोज पाण्डे, सत्येंद्र मौर्य, बबलू कुमार, नीलम कुमारी, रिजवाना, रुचि वर्मा, प्रगति, शालिनी सिंह, सुजीत गुप्ता, ऋषि कुमार, गौरव मिश्रा, रूमिता शर्मा आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सतीश दुबे एवं संचालन आनन्द श्रीवास्तव एवं जीशान ने संयुक्त रूप से किया।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *