समाजवाद के नारे को हमेशा राजमंगल यादव ने रखा बुलंद : बोले अवलेश सिंह

बिसुकिया में पूर्व जिलाध्यक्ष की मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथि
बलिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. राजमंगल यादव की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव विसुकिया में मनायी गयी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, विधायक जयप्रकाश अंचल सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि राजमंगल यादव समाजवाद के एक ऐसे सिपाही थे जो जिले के प्रथम नागरिक बनकर गांव की तस्वीर बदलने का काम किया।

साथ ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पार्टी का उत्थान ही नहीं किया बल्कि समाजवाद के नारे को बुलंद रखा। हमारे नेता अखिलेश यादव भी राजमंगल यादव की प्रशंसा करते थे। आज हम ही नहीं हमारे नेता राजमंगल यादव के परिवार के साथ खड़ा है। इसी क्रम में सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि राजमंगल यादव बलिया के राजनीति में एक सक्रिय नेता थे, जिला पंचायत अध्यक्ष पद रहते हुए समाजवाद का झंडा हमेशा बुलंद करते रहे।

विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि राजमंगल यादव सपा के लिये पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर शशिकांत चतुर्वेदी, राजन कन्नौजिया, भीम चौधरी, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, रमाशंकर यादव, डा.एसएस इस्लाम, हरिशंकर यादव, सुभाष यादव, रमाशंकर खरवार, मिंटू खां, सेराज जेडी, मुन्ना ठाकुर, रविंद्र यादव, रामनाथ पासवान, छोटू यादव आदि मौजूद रहे।

