Ballia : उचक्कागिरी के ढाई लाख बरामद, दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से 2 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद किया है।
ज्ञात हो कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में शनिवार को पैसा जमा करने गए कपड़ा व्यापारी के मुनीब श्रीकिशुन से साढ़े तीन लाख रुपए की उचक्कागिरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुरु कर दी। बैंक पर मुनीब से बजरंगी ऊर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल व सोनू बिन्द पुत्र बिजेन्द्र विन्द (निवासी जापलिनगंज) तथा दो अन्य लड़के मिले। मुनीब को बरगलाकर चारों लड़कों ने पैसा जमा करने के लिए 3.50 लाख रुपए से भरा बैग ले लिये। लेकिन पैसा जमा करने की बजाय चारों युवक वैग लेकर बैंक से गायब हो गये। मुनीब बजरंगी उर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल के घर गया, लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को कपड़ा व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
व्हीं सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त बजंरगी पटेल उर्फ गोलू पुत्र राजेश पटेल व सोनू बिन्द पुत्र बिजेन्दर प्रसाद निवासीगण जापलिनगंज थाना कोतवाली बलिया को मालगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से ढाई लाख रूपये बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

