Asarfi

Ballia : गृहमंत्री के पुतले को लेकर सपा कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन आमने-सामने

width="500"

बलिया। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के सपाईयों ने गुरूवार को सपा कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास सपाईयों का उस वक्त विफल हो गया जब कोतवाल ने पुतले को छीन लिया।

इसको लेकर सपाईयों में काफी आक्रोश रहा। प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिये यातायात व्यवस्था ठप रही और सपा का प्रदर्शन चलता रहा। सपाई सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस के जवान उन्हें हटा रहे थे ताकि रास्ता जाम न हो। सपा नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर पर जो गलत बयानबाजी की है उनको माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया है। इस अवसर पर हरेंद्र गोंड, सुभाष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *