Asarfi

Ballia : राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए खतरा है भाजपा सरकार की नीतियां : माले

width="500"


बलिया।
भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्र की 26वीं स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संकल्प सभा का आयोजन सिकन्दरपुर कब्जा के एक उत्सव गृह के सभागार में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्टी का झण्डा-तोलन एवं कामरेड विनोद मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि देने के साथ ही आगामी 15-16 फरवरी को जनपद में आयोजित पार्टी का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संकल्प सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के केन्द्रीय कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधारी ने देश की जो राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश की स्थिति बेहत गम्भीर और नाजूक है। देश और प्रदेश की भाजपा सरकार साम्प्रदायिक नफरत फैलाकर देश की एकता और अखण्डता को खतरा में डाल रही है। उन्होंने विनोद मिश्र की उक्तियों को दोहराते हुए कहा कि आज से 26 वर्ष पहले बी0एम0 ने कहा था कि इतिहास गवाह है बड़े-बड़े परिवर्तन संसद से नहीं बल्कि सड़कों पर संघर्ष से ही हासिल हुए है। आज समय की मांग और जरूरत है कि युवा शक्ति फांसीवादी चेहरों और साम्प्रदायिक नफरतों के खिलाफ सड़क पर उतरकर बदलाव का वाहक बनें। वहीं कामरेड ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ लड़ाई में कामरेड विनोद मिश्र के विचार आज भी प्रसांगिक है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों को एकजूट करने की जरूरत है। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से बसन्त कुमार सिंह, लक्ष्मण यादव, राधेश्याम चौहान, रामप्रकाश गुप्त, शैलेश सिंह एडवोकेट, वशिष्ठ राजभर, भागत बिन्द, रेखा पासवान, नियाज अहमद, लीलावती, सोमरिया देवी, प्रेमा यादव, शम्भू राजभर, राजू राजभर, शिवजी गुप्ता, रमाशंकर राम, योगेन्द्र राम, आदि ने सम्बोधित किया। संचालन लाल साहब एवं अध्यक्षमता मुख्तार अहमद एडवोकेट ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *