Asarfi

Ballia : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता जीजीआईसी में हुआ आयोजित

width="500"


सभी विजेता बच्चे मंडल स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
बलिया।
जिलाधिकारी के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर 2024 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बलिया में प्रातः 10 बजे से किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान थीम पर आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी ने जिले के विभिन्न विद्यालय के कक्षा 09 से 12 वी तक के छात्र-छात्राएं अपने प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किए, जिसमें से जनपद स्तर पर 15 विज्ञान मॉडल का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।

निर्णायक मंडल में डॉ0 आफताब आलम, सौरभ राय, आशुतोष कुमार सिंह तोमर आदि शामिल रहे। जनपद स्तर पर चयनित बच्चे सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मण्डल स्तर के आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही मण्डल स्तर पर चयनित होकर राज्य स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम स्थान सुहाना परवीन आर के मिशन स्कूल और आर्या मिश्रा सनबीम स्कूल को 5000, द्वितीय स्थान शिवम सिंह टाउन इण्टर कालेज और शौर्य कौशिक सनबीम स्कूल को 3000, तृतीय स्थान कुमार धैर्य टाउन इण्टर कालेज और हिमांशु कुमार दास राजकीय इण्टर कालेज को 2000 रुपये ,तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चयनित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रोहित कुमार पटेल, हरि गुप्ता राजकीय इण्टर कालेज, सिदरा परवीन, सौम्या जायसवाल कुंवर सिंह इण्टर कालेज, अतीक चौहान चंद्र चूर्ण इण्टर कालेज, एमन परवीन, आस्था गुप्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आदित्य कुमार पांडेय आर के मिशन स्कूल, आयुष कुमार सनबीम स्कूल सहित कुल 15 को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ दिया गया।

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने तथा अध्यक्षता रजनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य जीजीआईसी, बलिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलो राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आर के मिशन स्कूल, सनबीम स्कूल, चंद्र चूड़ इण्टर कालेज, कुंवर सिंह इण्टर कालेज, टाउन इण्टर कालेज आदि से बच्चों की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सभी शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *