Asarfi

Ballia : मोबाइल छिनैती करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

width="500"


बांसडीह (बलिया)।
पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बांसडीह कोतवाली पुलिस ने रास्ते में रोक कर मोबाइल छिनैती करने वाला वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 10 नवम्बर 2024 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0 नि0 कृष्ण प्रजापति मय हमराह हे0 का0 लाल बहादुर, का0 राहुल वर्मा द्वारा मु0अ0सं0-341/2024 धारा 309 (6), 351 (3) बीएनएस सें संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त रामजी सिंह पुत्र बब्लू सिंह निवासी सा0 वार्ड नं0 9 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह, बलिया को दुर्गा मन्दिर बांसडीह चौराहा के पास से समय 11ः05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया गया। अभियुक्त से पूछने पर बताया कि मोबाईल फोन मेरा भाई कृष्णा सिंह अपने साथी सादाब खान पुत्र इजरायल सा0 दुदड़ी बाजार कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया के साथ मिल कर 25 अगस्त 2024 की रात में करीब 10 बजे देवडीह तिराहे के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था उसके बाद उस मोबाईल फोन मुझे दे दिया था, जिसे वह 26 अक्टूबर 2024 को बेचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने मोबाइल के साथ पकड़ लिया था। उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व मोबाइल की बरामद किया गया है।

विजय गुप्ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *