Asarfi

Ballia : परम्पराओं को याद रखना ही अधिवक्ता की सच्ची श्रद्धांजलि : जिला जज

width="500"


स्व. मदनमोहन सिन्हा की प्रथम पुण्य तिथि पर जिला जज व अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
बलिया।
दीवानी न्यायालय के विनम्र अधिवक्ता स्व. मदनमोहन सिन्हा की प्रथम सिविल बार एसोसिएशन के ऊपरी मंजिल पर अधिवक्ताओं द्वारा उनके स्मृति चित्र पर श्रद्धा सुमन चढ़ाते हुए भावभीनी श्रद्धांजली व्यक्त किया गया और श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा श्रद्धांजलि देने की जो परम्परा बनी है उसे सतत ईमानदारी पूर्वक कायम रखना ही स्व. सिन्हा की सच्ची श्रद्धांजलि होगी व उनके इकलौते पुत्र अमन कुमार को व सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को आभार व्यक्त किया।

इसके पूर्व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र कुमार सिंह ने भी स्व. सिन्हा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया। पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रताप सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता रामाशंकर पांडे, क्रिमिनल बार के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा, अखिलेश सिंह, राजनारायण यादव, जितेंद्र सिंह आदि अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सबसे अंत में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *