Asarfi

Ballia : बलिया में मकान से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, दो घायल

width="500"

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बलिया-सिकंदरपुरा रोड स्थित धरहरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की पूरी बॉडी पिचक गई और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए। दरअसल, कार मकान के बाहर लगे टीनशेड को तोड़ते हुए करीब 10 मीटर अंदर जाकर दीवार से जा टकराई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे अंदर फंसे दो घायलों और दो मृतकों को निकालने के लिए गाड़ी की बॉडी काटनी पड़ी। कार में सवार चारों दोस्त एक ही गांव के रहने वाले थे और देर रात बलिया शहर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई।

ये है पूरा घटनाक्रम
सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव निवासी अभिषेक सिंह (24 वर्ष) पुत्र मुन्ना सिंह, रोहित सिंह परिहार (25 वर्ष) पुत्र दशरथ सिंह, सुजीत तुरहा (21 वर्ष) पुत्र पन्नालाल और आदित्य वर्मा (22 वर्ष) पुत्र प्रदीप वर्मा मंगलवार रात बलिया शहर के लिए मारूति-800 कार से जा रहे थे। बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर धरहरा पेट्रोल पंप के पास रात को करीब 11ः30 बजे जैसे ही वे पहुंचे, मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसी। टीन शेड को तोड़ते हुए करीब 10 फीट तक अंदर घुसी और मकान के दीवार से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार पिचक गई। उसमें बैठे चारों दोस्त बुरी तरह से पिचके कार में दब गए। कार सवार अभिषेक सिंह और रोहित सिंह परिहार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुजीत और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार को काटकर सभी को निकाला गया बाहर
तेज आवाज और युवकों की चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे। लोगों ने कार को धक्का देकर किसी तरह बाहर किया। कार में चारों युवक फंसे थे। कार के कुछ हिस्सों को काटा गया और फिर चारों को बाहर निकाला जा सका। घटनास्थल पर दो ने दम तोड़ दिया था जबकि दो की गंभीर हालत गंभीर थी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचवाया।

घायलों का इलाज जारी: बोले सीओ सिटी
सीओ सिटी मोहम्मद उस्मान ने बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास मारुति सुजुकी 800 कार सुखपुरा से बलिया की ओर जा रही थी। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर स्थित एक मकान में घुस गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *