Ballia : बहादुरपुर रोड पर बेकाबू कार टाइल्स की दुकान में घुसी, एक की मौत, दूसरा घायल

बलिया। रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में बहादुरपुर निवासी 29 वर्षीय रवि दीक्षित की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामपुर हनुमान मंदिर से बहादुरपुर रोड पर उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे स्थित एक टाइल्स की दुकान में जा घुसी।
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे की है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही दुकान का शटर टूट गया और वाहन अंदर तक घुस गया। जोरदार टक्कर में रवि दीक्षित पुत्र जय प्रकाश दीक्षित, निवासी बहादुरपुर, की मौके पर ही मृत्यु हो गई। रवि घर के तीन भाइयों में मंझले थे।
कार में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

