Asarfi

Ballia : बकुल्हा रेलवे ट्रैक हत्याकांड में बड़ा खुलासा: चाचा के साथ मिलकर भाई ने की थी बहन की हत्या

width="500"

बलिया। बकुल्हा रेलवे ट्रैक के पास सिर कटी महिला की मिली लाश के सनसनीखेज मामले में बैरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या में वांछित मुख्य अभियुक्त आर्या कुमार यादव उर्फ पिन्टू यादव (19 वर्ष), निवासी टोला फत्तेराय को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है।

18 नवंबर को मिला था महिला का सिर कटा शव
18 नवंबर की सुबह बकुल्हा रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मौके से मिले कपड़ों व आधार कार्ड समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस पहचान में जुटी थी। जांच में पता चला कि मृतका का नाम प्रीति था, जिसका प्रेम-प्रसंग अभिषेक यादव नामक युवक से था। दोनों ने 30 सितंबर को शादी भी की थी।
परिजनों ने युवती को सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कराने का भरोसा देकर अपने घर बुलाया था। लेकिन लड़की के लापता होने व बाद में शव मिलने पर संदेह गहराया। अभिषेक के पिता ने प्रीति के चाचा अशोक यादव और भाई पिन्टू यादव पर हत्या का आरोप लगाया था।

23 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी आर्या उर्फ पिन्टू यादव को पुरानी रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 17 सेमी लंबा चाकू बरामद हुआ।

पूछताछ में हत्याकांड का दिल दहला देने वाला खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपने चाचा अशोक यादव के साथ मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव को कम्बल में लपेटकर रात में अपाचे मोटरसाइकिल पर ले जाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंका। पहचान छिपाने के लिए चाकू से उसकी गर्दन काटकर चलती ट्रेन के आगे फेंक दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ससुंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया और दूसरे आरोपी चाचा की तलाश में जुट गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *