Ballia : वेतन, बोनस व लंबित मांगों को लेकर नगरपालिका कर्मियों का चौथे दिन भी धरना

12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है कर्मचारी
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के सदस्यों ने गुरुवार को लगातार चौथे दिन तालाबंदी कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारी वेतन, बोनस सहित अपनी 12 बिंदुओं वाली लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, जिसके चलते नगरपालिका की अधिकांश कार्यप्रणाली ठप रही। कर्मचारी संगठनों ने 14 नवंबर को प्रशासन को पत्र देकर चेतावनी दी थी कि दो दिनों के भीतर वेतन, बोनस, एरियर तथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान न होने पर वे आंदोलन करने को विवश होंगे। आरोप है कि चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके बाद कर्मचारियों ने तालाबंदी कर आंदोलन तेज कर दिया।
प्रमुख मांगों में तीन वर्षों से जमा न किया गया एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) अमाउंट, अधिक पदों पर समायोजन, कर्मचारियों को पेंशन भुगतान, बकाया धनराशि की अदायगी तथा लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान की माँग शामिल है। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार उपेक्षा के कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। धरनास्थल पर पहुंचे वार्ड नंबर 19 के सभासद यशवंत विशेन ने बताया कि जानकारी के अनुसार कई कर्मचारियों को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने अल्प वेतनभोगी आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों की दयनीय स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी तो पाँच दिन वेतन न मिलने पर भी कर्ज लेने को मजबूर हो जाते हैं।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि चार दिनों से कर्मचारी धरने पर हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई संवाद या समाधान नहीं किया गया। सभासद विशेन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कर्मचारियों की जायज़ माँगों पर निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप धारण कर सकता है।

