Asarfi

Ballia :: आगामी चुनाव जिले में बूथों के पुनर्समायोजन पर जिलाधिकारी की अहम बैठक

width="500"

जिले में कई विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ेंगे मतदान केंद्र
मतदान प्रक्रिया होगी सुगम बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों में बूथों की संख्या बढ़ेगी
बलिया।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों 357- बेल्थरारोड (अ.जा.), 358-रसड़ा, 359- सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362- बांसडीह, एवं 363-बैरिया की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाता सुविधाओं में सुधार लाने के लिए मतदेय स्थलों के पुनः समायोजन पर काम किया जा रहा है। इस बदलाव से विशेष रूप से 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों को दोबारा से व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे मतदाताओं को अधिक सुगमता और बेहतर मतदान अनुभव मिल सके।
विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बिंदु यह था कि विधानसभा बेल्थरारोड में दो नए बूथ जोड़े जाएंगे कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ीह और प्राथमिक विद्यालय पशुहारी में। इसके अलावा, रसड़ा में 210 पोलिंग सेंटर होंगे, जबकि पहले यह संख्या 364 थी। वर्तमान में पोलिंग बूथ की संख्या 420 तक पहुंच जाएगी। सिकंदरपुर में दो केन्द्र की वृद्धि की जाएगी, जिससे वर्तमान 329 बूथ है। फेफना में 335 बूथ, बलिया नगर में 19 नए बूथ, बांसडीह में 33 नए बूथ और बैरिया में 18 नए बूथ जोड़े जाएंगे।

डीएम ने सभी एसडीएम को को दिये यह निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बूथों की संख्या बढ़ाने से पहले मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भवनों में पर्याप्त स्थान हो और मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही राजनैतिक दलों से इस संबंध में विचार विमर्श कर भौतिक सत्यापन के बाद ही नए बूथों का गठन किया जाएगा। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को यह निर्देश भी दिया गया कि यदि वे बूथों की बढ़ोतरी या अन्य संबंधित समस्याओं पर कोई आपत्ति या सुझाव देना चाहते हैं, तो वह इन्हें लिखित रूप में जिला प्रशासन के पास प्रस्तुत करें।
केवल लिखित शिकायतों और सुझावों के आधार पर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य आगामी चुनावों में मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाना और मतदाताओं को अधिक सुविधाजनक मतदान स्थल उपलब्ध कराना है। बैठक में एडीएम अनिल कुमार, हसन अख्तर, सभी एसडीएम एवं सभी राजनैतिक दल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *