Ballia : तेज रफ्तार कार की चपेट में आया पूरा परिवार, दादी की मौत, चार लोग घायल

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की गांव में अपने दुकान पर बैठे पूरे परिवार को तेज रफ्तार कार ने रविवार की देर शाम धक्का मार दिया। जिससे दादा की मौत हो गयी। पुत्र वधू समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले ली है। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की गांव निवासी शिवजी गोड़,श्याम जी गोड़,अंकित गोड़ व उनकी दादी दुकान पर बैठे हुए थे कि इसी गांव के गोलू मिश्रा तेज रफ्तार से कार चलाते हुए आए और सबको कुचल दिया। जिससे दादा अगनू गोड़ की मौत हो गई।जबकि उषा देवी पत्नी शिव जी गोड़, श्याम जी गोड़, अंकित गोड़ बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां अंकित गोड़ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के पुत्र मंटू के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने धारा 281,125 ए,125 बी व 224(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिक दर्ज की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

