Ballia : रामलीला मैदान स्थित पोखरे में डूबने से युवक की मौत

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के वार्ड नं. 05 के निवासी किशन शर्मा (28) पुत्र सीताराम शर्मा की नगर के रामलीला मैदान स्थित पोखरे में रविवार की दोपहर में डूबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने तत्काल उसे तालाब से बाहर निकाल कर सीएचसी सीयर में उपचारार्थ दाखिल कराया, जहां जांचोपरान्त चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत होने की सूचना पाते ही अस्पताल परिसर में घर की महिलाएं व बच्चे दहाड़े मार कर चिल्लाने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी थी। यह घटना कैसे घटी लोगों में तरह-तरह की चर्चा ब्याप्त है। मृतक का नगर के डीह बाबा मंदिर के सामने ही मकान कायम है।

