Ballia : बांसडीह में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात बदमाश राहुल राजभर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने सोमवार की रात भेड़िया पुल के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह कोतवाली प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ देर रात गश्त/चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पहिया की ओर से आ रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया। इसी बीच मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पूछताछ में बदमाश की पहचान राहुल राजभर पुत्र स्व. चंद्रमा राजभर निवासी कुर्थिया थाना सुखपुरा (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, राहुल क्षेत्र में घरों में घुसकर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और जनपद गाजीपुर, बलिया तथा बिहार में वाहन चोरी में भी शामिल रहा है। उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा एक चोरी की हीरो एक्स प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिस पर क्रेटा कार का नंबर लिखा था।
घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

