Balli : कार्तिक पूर्णिमा पर संवाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने लगाया सेवा शिविर, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया उद्घाटन

हरेराम यादव,
मझौंवा (बलिया)। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जनेश्वर मिश्र सेतु मार्ग पर “संवाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन” के तत्वावधान में तृतीय वर्ष का सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को सर्वाेच्च धर्म माना गया है, किंतु आज की नवयुवक पीढ़ी ऐसे सेवा कार्यों से दूरी बनाती जा रही है। ऐसे में संवाद टीम का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला है।
श्री शुक्ल ने कहा कि स्नानार्थियों और दर्शनार्थियों के प्रति संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों की सेवा भावना वास्तव में सराहनीय है और यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है। संवाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्यम मिश्र ने संगठन के उद्देश्यों और सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेवा शिविर में स्नानार्थियों के लिए चाय, दातून और बच्चों के लिए बिस्किट की व्यवस्था की गई थी।
साथ ही प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध रही। इस अवसर पर हर्षित तिवारी, सतीश विक्रम तिवारी, रवि गुप्ता, शशिकांत पांडेय, अवनीश राय, अतुलित पांडेय और सूर्य प्रकाश सहित कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यम मिश्र ने की जबकि संचालन देवेश पाठक ने किया।

