Balliya : ददरी मेले में आज होगा श्री विष्णु दशावतार शो, जोधपुर और दिल्ली के कलाकार करेंगे प्रस्तुति

बलिया। विराट ददरी मेले की भक्तिमय शुरुआत मंगलवार सायं 7 बजे से होगी। इस अवसर पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन मौके पर श्रीरामपुर घाट पर हाइटेक लाइट एंड साउंड के माध्यम से श्री विष्णु दशावतार शो का भव्य मंचन किया जाएगा। इस धार्मिक प्रस्तुति में जोधपुर (राजस्थान) और दिल्ली के कलाकार हिस्सा लेंगे।
जिला प्रशासन बलिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन लखनऊ की इवेंट कम्पनी गोल्डन फ्रेंड्स द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सहयोग से और पूर्व मंत्री नारद राय, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के सुझाव से हो रहा है। श्री विष्णु के दस प्रमुख अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि पर आधारित यह नृत्यनाटिका धार्मिक, सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक संदेश देने वाली होगी। जोधपुर और दिल्ली से आए 65 कलाकार इस प्रस्तुति में भाग लेंगे।
कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग साढ़े तीन घंटे की होगी, जिसमें दस मिनट का मध्यान्तर रखा गया है। ददरी मेले के श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और कला का संगम साबित होगा। प्रशासन ने लोगों से समय पर पहुंचकर इस अनोखी प्रस्तुति का आनंद लेने की अपील की है।

