बिहार चुनाव: बक्सर के डुमरांव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान भारी बवाल

बक्सर जिले के डुमरांव में रविवार को बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान भारी बवाल मच गया। इस दौरान समर्थकों के बीच नारेबाजी, धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी समर्थकों ने मनोज तिवारी के काफिले पर हमला किया, गाड़ियों पर डंडे बरसाए और गाली-गलौज की।
जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए डुमरांव पहुंचे थे। यहां जैसे ही उनका रोड शो शुरू हुआ, कुछ लोगों ने “आरजेडी जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि आरजेडी समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर डंडे बरसाए और पत्थरबाजी भी की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है और चुनाव आयोग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि हमले में कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जबकि एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी कार्यकर्ता पहले से ही रोड शो को बाधित करने की साजिश रच रहे थे।
वहीं, आरजेडी की ओर से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है। पार्टी का कहना है कि मनोज तिवारी के समर्थकों ने पहले स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार किया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है।
बक्सर के एसपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति बनी रहे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

