Ballia : हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
हल्दी थाना प्रभारी की टीम ने अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र स्व. सीताराम सिंह निवासी ग्राम परसिया थाना हल्दी को उसके घर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डण्डा भी बरामद किया गया।
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि उसके बड़े भाई एवं परिवारजनों को जान से मारने की नीयत से लाठी-डण्डे से मारा-पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस संबंध में थाना हल्दी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया।

