Ballia : छठ के दिन स्नान करने गये युवक की तालाब में डूबकर मौत

नगरा (बलिया)। नगर पंचायत के एक पोखरे में एक युवक के डूबने से मौत हो गयी। जिसके बाद अफरातफरी मच गयी और खबर मिलते ही पुलिस के साथ पांव फूलने लगे। सोमवार को सायंकाल जब घाट पर चारों तरफ श्रद्धालू डूबते सूर्य की पूजा कर अर्ध्य देने में लगीं थी तो उसी समय स्थानीय थाना क्षेत्र नगर पंचायत में वार्ड नम्बर 9 का रहने वाला 25 वर्षिय महेश पटेल पुत्र विक्रम पटेल ने नहाने के लिए पोखरे में चला गया।
कुछ समय बाद जब लोगों कि निगाहें उस पड़ी तो निकालने का प्रयास करने लगे। बताया जाता है कि तैरते हुए तक कर पोखरे में काफी पानी पी लिया था और निकालने बाद लोगों ने तत्काल उसे पीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने गम्भीर स्थिति देख बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

