Ballia : छठ महापर्व की खुशियां मातम में बदली,बेदी बनाते समय युवक तालाब में फिसला, मौत

बांसडीह (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के मल्हौवा गांव में सोमवार को छठ महापर्व की तैयारी के दौरान घर के बगल में स्थित पोखरे पर छठ पूजा के लिए वेदी बनाते समय पैर फिसलने से एक 18 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई।
अनुज पासवान पुत्र छोटक अपने घर के पास पोखरे के किनारे छठ पूजा की वेदी तैयार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तुरंत पोखरे पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। अनुज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया और छठ के उल्लास के बीच मातम पसर गया है।
इस दौरान गांव के लोगों ने आपस मे विमर्श कर इस दुख में आपस मे सहमति बनाकर यह निर्णय किया है कि घटना को देखते हुए सभी ग्रामीण अपने घर पर ही शांत भाव से छठ पूजा करेंगे। उक्त पोखरे पर इस वर्ष छठ पर्व का आयोजन नही किया जाएगा।

