Asarfi

Ballia : 28 अक्टूबर को गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगी ददरी मेला की नीलामी

width="500"

ददरी मेला से संबंधित झूला, प्रदर्शनी, पार्किंग एवं लकड़ी बाजार की होगी नीलामी
बलिया।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ददरी मेला से संबंधित झूला, प्रदर्शनी, पार्किंग एवं लकड़ी बाजार की नीलामी प्रक्रिया को पूर्णतरू पारदर्शी बनाने के लिए आगामी 28 अक्टूबर को खुली नीलामी आयोजित की जाएगी। यह नीलामी गंगा बहुद्देशीय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में दोपहर 02 बजे से स्क्रुटनी तथा 03 बजे से नीलामी प्रक्रिया के रूप में संपन्न होगी।


जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपद स्तरीय समिति की उपस्थिति में यह नीलामी की जाएगी, जिसमें नगर पालिका बलिया के अधिकारी, कर्मचारी, एवं नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभासदगण भी उपस्थित रहेंगे। जनसामान्य के लिए भी यह प्रक्रिया खुली रहेगी। लगभग 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि इच्छुक नागरिक नीलामी प्रक्रिया का साक्षात अवलोकन कर सकें। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एलईडी स्क्रीन पर नीलामी का लाइव डिस्प्ले किया जाएगा तथा एनआईसी की तकनीकी टीम के माध्यम से इसे यूट्यूब या ऑनलाइन के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। नीलामी हेतु निर्धारित मदें और न्यूनतम आरक्षित धनराशि इस प्रकार हैं, जिसमें झूला हेतु भूमि आवंटन 62.50 लाख, वाहन हेतु 4 पार्किंग स्टैंड 22.55 लाख, फर्नीचर (लकड़ी) बाजार हेतु भूमि आवंटन 4.25 लाख एवं प्रदर्शनी (झूला क्षेत्र के निकट) हेतु भूमि आवंटन 20 लाख की नीलामी होगी। जिलाधिकारी का निर्देश है कि इस बार ददरी मेला से संबंधित सभी वाणिज्यिक गतिविधियों की नीलामी पूरी पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ कराई जाएगी, ताकि राजस्व वृद्धि के साथ निष्पक्षता भी सुनिश्चित हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *