ballia : सरदार पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भाजपा की योजना बैठक संपन्न

बलिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान की तैयारी को लेकर हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय में योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह राष्ट्रव्यापी अभियान 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान “माई भारत” के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता और कर्तव्य भावना जगाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संजय मिश्रा ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान, माल्यार्पण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम होंगे। तीन दिन की पदयात्रा के अलावा स्कूल-कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, योग शिविर और स्वदेशी मेलों का आयोजन होगा। अभियान का दूसरा चरण 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक राष्ट्रीय पदयात्रा के रूप में सरदार पटेल के जन्मस्थान से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक निकलेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनिता श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार डम्पू ने किया।

