Asarfi

Ballia : आप जितनी बार फोन कराएंगे, हम उतनी बार आपको दौड़ाएंगे

width="500"

मामला जिले के कोतवाली से जुड़ा है, पीड़ित ने कोतवाल पर लगाया आरोप
बलिया।
यदि कोई इंसान परेशान होकर थाना, कोतवाली पर बड़े उम्मीद के साथ जाता है, लेकिन उसके उम्मीदों पर तब पानी फिरता जब वह निराश होकर घर वापस लौटता है। यह वाकया शहर के एक विद्वान पंडित से जुड़ा है। बीते 17 अक्टूबर को बलिया कोतवाली में विद्वान पंडित पहुंचे और वह कोतवाल से मिले। जिस काम से वह गये थे वह काम यह था कि सतनी सराय चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में उन्होंने एक जमीन 26 नवंबर 2019 को रजिस्ट्री कराई थी।


प्रार्थी ने बताया कि जमीन के रजिस्ट्री के अनुसार लगभग 102 फीट जमीन मौके पर कम मिली है। उन्हें यह बात तब पता चला जब सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय से जुड़े के एक इंजीनियर के नापी के अनुसार उन्हें कम जमीन मिली। धोखाधड़ी की शिकायत को लेकर वे दो सितंबर को पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह से मिले उन्होंने जान माल का खतरा भी बताया और सुरक्षा की मांग भी की थी। साथ ही उक्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने का निवेदन भी किया था। वहीं एसपी ने आश्वासन दिया था कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।


करीब 25 दिन तक सीओ व चौकी इंचार्ज सतनी सराय तक न्याय की मांग को लेकर दौड़ते रहे। और यहीं कहा जाता था कि मामला अभी लंबित है। 25 सितंबर के बाद वह पुलिस अधीक्षक से पुनः मिले। इस पर एसपी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाकर मामले को जाना, पता चला कि मामला अभी लंबित है। उसके बाद 17 अक्टूबर को कोतवाल से मिले, इस पर कोतवाल ने प्रार्थी का प्रार्थना पत्र देखा और गुस्सा होकर कहा कि फोन कराओंगे तो हम दौड़ाते रहेंगे, इस पर प्रार्थी निराश होकर कोतवाली से अपने घर चला आया। प्रार्थी ने यह आरोप लगाया कि जब हम जैसे लोगों का काम नहीं होगा और न्याय नहीं मिलेगा तो हम किसके पास जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *