Asarfi

ballia : जिलाधिकारी ने किया खनवर से नगरा मार्ग चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण

width="500"

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को ग्राम खनवर से नगरा तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की चौड़ाई सात मीटर है और सड़क किनारे दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ीकरण और कुल 10 मीटर कार्य पूर्ण करना है इसकी कार्य की प्रगति देखी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने अवगत कराया कि खनवर मोड़ से खाकी बाबा धाम तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।


वहीं, ग्राम खनवर नवादा से नगरा तक का कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का नक्शा का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण में पाया गया कि सड़क किनारे विद्युत खंभे और वृक्षों को अब तक नहीं हटाया गया है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर उन्होंने एक्सियन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विद्युत खंभे, पौधों आदि को हटाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, ताकि कार्य में कोई बाधा न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सड़क निर्माण जनसुविधा को ध्यान में रखकर किया जाए।

जिलाधिकारी ने गाजीपुर से तुर्तीपार तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने गाजीपुर से तुर्तीपार तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, सड़क की चौड़ाई एवं डिवाइडर निर्माण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के समय पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सड़क के दोनों ओर 09-09 मीटर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जबकि बीच में 2.50 फीट चौड़ा डिवाइडर बनाया जा रहा है। अब तक कुल 12 मीटर तक डिवाइडर निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

गड़वार ब्लॉक में जलजमाव और गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी, बीडीओ को दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने विकासखंड गड़वार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में जलजमाव, गंदगी और खराब वाहन खड़े देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड अधिकारी को निर्देश दिया कि परिसर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जलजमाव की समस्या दोबारा न हो। साथ ही उन्होंने खराब वाहनों की शीघ्र नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में स्थित पुराने भवनों की स्थिति भी देखी और उन्हें मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित होना चाहिए, ताकि आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *