Ballia : गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, बाजार से लौटते समय हुआ हादसा

कृष्णा कांत पाठक कान्हा जी की रिपोर्ट,
लालगंज (बलिया)। दोकटी थाना अंतर्गत लालगंज बाजार में एक गड्ढे में डूबने से 65 वर्षीय अधेड़ कृपाशंकर पुत्र धनेसर की मौत हो गई। वह शिवपुर कपूर दियर सिमरिया के निवासी थे। यह घटना तब हुई जब वे किसी काम से बाजार आए थे और घर लौटते समय दिशा भ्रमित होकर गड्ढे में गिर गए।
जानकारी के अनुसार, कृपा शंकर लालगंज में राम जी डोंम के घर के सामने वाले गड्ढे में फिसलकर गिर गए और डूबने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कुछ युवकों ने तुरंत गड्ढे में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया और बाहर निकाला।
जब उन्हें पानी से बाहर निकाला गया, तब उनकी अंतिम सांसें चल रही थीं। युवकों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और कुछ ही देर में कृपा शंकर ने दम तोड़ दिया। मृतक सिमरिया ढाले पर चाय की दुकान चलाते थे। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर परिजन और शिवपुर कपूर्दियर के ग्राम प्रधान बृजेश कुमार पहुंचे और शव को उनके घर ले गए।

