Asarfi

Ballia :परिवार न्यायालय में नहीं पहुंची ज्योति सिंह, ज्योति की राह देखते रहे पवन सिंह के अधिवक्ता

width="500"

रोशन जायसवाल,
बलिया।
परिवार न्यायालय बलिया में भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरण-पोषण के लिए वाद दाखिल किया था। इसकी तारीख मंगलवार को थी, लेकिन परिवार न्यायालय बलिया में ज्योति सिंह नहीं पहुंची। उनके अधिवक्ता अखिलेश सिंह की तरफ से यह बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है। इसके चलते वह न्यायालय में नहीं आ सकी है।
न्यायालय ने अगली तिथि 28 नवंबर को तय की है। वहीं, भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह के अधिवक्ता हरिवंश सिंह ने बताया कि इसके पहले 19 सितंबर को तारीख थी।

इसके बाद 14 अक्टूबर को तारीख लगी। अब अगली तिथि 28 नवंबर को तय की गई है। अगली तिथि पर पवन सिंह अपनी बात रखेंगे। बताते चले कि शादी के लगभग तीन साल बाद भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने आरा, बिहार कोर्ट में ज्योति सिंह से तलाकनामा का वाद प्रस्तुत किया था। आरा कोर्ट में ज्योति सिंह एवं पवन सिंह हाजिर हुए थे। इसके बाद ज्योति सिंह ने भी परिवार न्यायालय बलिया में भरण-पोषण का वाद दाखिल किया था। उस समय पांच नवंबर 2022 को पवन सिंह एवं ज्योति सिंह कोर्ट में हाजिर हुए थे। शादी के सात वर्ष बीतने के बाद भी पवन सिंह एवं ज्योति सिंह के बीच का मामला न्यायालय में चल रहा है। इनकी शादी छह मार्च 2018 को चितबड़ागांव में हुई थी। इस बीच पवन सिंह अपने ससुराल शहर के मिड्ढ़ी में आते-जाते रहे।

लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के प्रचार कर चुकीं है ज्योति
बलिया। गौरतलब हो कि 2024 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। इस दौरान ज्योति सिंह उनके चुनाव प्रचार में पूरी निष्ठा के साथ लगी रही। पारिवारिक दूरियां बढ़ने के बाद ज्योति सिंह ने विधानसभा चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दिया था। इस बीच ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह ने तीन माह पहले पवन सिंह से मुलाकात की थी। इसमें ज्योति सिंह को साथ रखने का निवेदन किया था, लेकिन बात नहीं बनी तो ज्योति सिंह भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह से मिलने के लिए लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंच गई और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बीच पवन सिंह एवं ज्योति सिंह में आरोप-प्रत्यारोपण का दौर चला।

पवन की ना के बाद ज्योति के चुनाव लड़ने की घोषणा
बलिया। पवन सिंह-ज्योति सिंह को लेकर बिहार के राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा यह भी जोरों पर चल रही है कि पवन सिंह से ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह ने कहा है कि यदि वह ज्योति सिंह को अपने साथ रखते है तो वह चुनाव नहीं लड़ेगी और उनके साथ रहेगी। इधर, पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने की घोषणा किया है। वहीं, ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

बिना पवन के ज्योति कैसे लड़ेगी चुनाव?
बलिया। बिहार के काराकाट विधानसभा क्षेत्र से ज्योति सिंह चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि बिना पवन सिंह के ज्योति सिंह चुनाव फाइट करेगी। क्योकि बिहार में पवन सिंह के नाम से ही ज्योति सिंह जानी जाती है। यदि ज्योति सिंह के साथ से पवन सिंह का नाम हट जाय तो ज्योति सिंह को बिहार में कौन जानता है? फिर भी ज्योति सिंह का दावा है कि जनता उनके साथ है और जनता के ही बल पर चुनाव लड़ने जा रही हूं। बहरहाल जो भी हो, बिहार के दूसरी चर्चा यह भी है कि ज्योति सिंह को छोड़कर पवन सिंह ने अच्छा नहीं किया है। ज्योति सिंह के साथ गलत हुआ है। चर्चा यह भी हो रही है कि जब ज्योति सिंह को निर्दल ही चुनाव लड़ना था तो जनसुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर के पास क्यो गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *