Ballia : गड़वार पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार थाना पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, वादी सुकई राजभर निवासी सिंहाचवर खुर्द ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 6 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े तीन बजे उनका नाती सूरज राजभर अपने साथी के साथ सिंहाचवर चट्टी जा रहा था। छबीला बिंद की दुकान के सामने पहले से घात लगाए बैठे शिवम राय व अन्य लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।
बुधवार को उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद अपनी टीम के साथ क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त शिवम राय पुत्र केदार राय निवासी बघौना कला थाना नरही हनुमान मंदिर तिराहे के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

