Ballia : कराटे चैंपियनशिप में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने दिखाया दमखम

बलिया। बापू भवन में आयोजित द्वितीय ज्ञानती देवी मेमोरियल कप डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस भव्य कराटे प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक, 6 ने रजत पदक और 4 छात्रों ने कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अपने माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी केबी एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने विजेता छात्रों को बधाई दी है।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह भी कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं, और स्कूल भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर छात्रों को प्रेरित करता रहेगा।

