Asarfi

Ballia : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी

width="500"

बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में नवरात्र के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा 3 तक के नन्हे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के नौ रूपों की आकर्षक झांकी से हुई, जिसमें बच्चों ने देवी के विविध स्वरूपों को जीवंत किया। मां दुर्गा के रूप में एक बालिका द्वारा महिषासुर मर्दन का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
इसके पश्चात रामायण से रावण वध का मंचन किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम द्वारा रावण का संहार कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रावण का पुतला दहन भी किया गया, जो समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का प्रतीक बना।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया रंग-बिरंगा डांडिया नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पारंपरिक पोशाकों में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने संगीत की धुन पर कदम मिलाते हुए डांडिया खेला, जिससे पूरे वातावरण में उमंग और उल्लास भर गया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द और सह निदेशक सौम्या प्रसाद ने रामायण और नवरात्रि के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या अबरी बघेल ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें समाज की कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा एवं शिक्षिकाओं साधना राय, दीपा सिंह और सोनाली गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *