Ballia : ट्यूशन पढ़ाने वाले मास्साहब को पुलिस ने दबोचा

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले मास्साहब रोहित कुमार साह निवासी मुरली छपरा द्वारा एक किशोरी को डरा धमकाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने, ब्लैकमेल करने व दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध संख्या 362/225 धारा 65(1),351(2) व 5 एल/6 पाक्सो एक्ट के तहत बैरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि आरोपित रोहित कुमार साह को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सुबह तड़के दया छपरा चट्टी से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह बिहार भगाने के फिराक में था।

