Asarfi

Ballia : एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: 82 लाख से अधिक का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

width="500"

बलिया। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही थाना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 08 क्विंटल 26 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 82 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी मुर्की कला, थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर और सुकुर अली पुत्र इसहाक अली, निवासी ग्राम लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गांजा को अरुणाचल प्रदेश और असम से सस्ते दामों पर खरीदकर उत्तर प्रदेश व बिहार में महंगे दामों पर बेचने की योजना बनाई थी। गांजा को छिपाने के लिए ट्रक में सोफा सेट लादा गया था। पुलिस की बरामदगी में एक डीसीएम वाहन, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, एटीएम कार्ड और 7000 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *