Ballia : सूबेदार मेजर के घर लाखों की चोरी से मचा हड़कंप, बेटे के एडमिशन के लिये परिवार गया था बाहर

बलिया। कोतवाली क्षेत्र के माफी पिपरा स्थित सतनी सराय चौकी अंतर्गत सोमवार की रात चोरों ने सूबेदार मेजर के मकान को निशाना बना डाला। चोरों ने घर की अलमारी तोड़कर लाखों रुपये की नगदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए परिवार समेत बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले भी प्रोफेसर के घर हुई बड़ी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है।

